अभ्यास का महत्व
नमस्कार दोस्तों आज मैं आपके लिए बहुत महत्वपूर्ण विषय लेकर आया हूं । और यह विषय अभ्यास का महत्व। जी हां दोस्तों आज मैं आपको अभ्यास के महत्व के बारे में बताऊंगा । एक कहानी है दोस्तों पुराने जमाने में लोग अपनी आजीविका कमाने के लिए एक गांव से दूसरे गांव जा कर के व्यापार करके या लोगों के सामने अपनी कला का प्रदर्शन करके थोड़ा बहुत कमा लेते थे । ऐसा ही एक व्यक्ति तीर चलाने वाला था वह बहुत छोटी उम्र से ही तीर चलाने का अभ्यास किया करता था। वह इसमें बहुत ही निपुण भी था वह यात्राएं किया करता था और वह उन गांव वालों के लिए तीर चलाने का प्रदर्शन करता था जिनके लिए किसी भी तरह का प्रदर्शन मनोरंजन का एक अच्छा साधन था। तीर चलाने वाला एक लक्ष्य तय कर लेता था और तीर और कमान से टारगेट में पहले से ही लगे तीर को चीरकर तीर चलाकर अपनी प्रवीणता का प्रदर्शन करता था। गांव वालों को उसका प्रदर्शन बड़ा ही मनोरंजक लगता था। वहां पर आए हुए लोग इस असंभव से लगने वाले कार्य से प्रभावित होकर और अधिक प्रदर्शन करने के लिए तालियां बजाकर उसका उत्साह बढ़ाया करते थे। यह महीने -मही...